उत्तर प्रदेश : जलेसर में दरगाह की खुदाई में निकली शनिदेव और हनुमान की प्रतिमा

जलेसर दरगाह के पास बन रही पुलिस चौकी के निर्माण की खुदाई में शनिदेव और हनुमान की मूर्तियां निकलने के बाद हिन्दू संगठनों ने ये दावा किया है कि ये मन्दिर तोड़ कर मजार बनाई गई है।

Published by
दिनेश मानसेरा

एटा के जलेसर में मौजूद दरगाह को लेकर हमेशा से ही ये बात कही जाती रही है कि यहां पहले मन्दिर हुआ करता था, इस दरगाह पर  कुछ माह पहले हिन्दू संगठनों ने भगवा ध्वज भी फहरा दिया था। इस घटना के बाद यहां तनाव हुआ और अब यहां पुलिस चौकी के निर्माण की तैयारी हो रही थी, दरगाह की मजार की दीवार से लगी जमीन जब बुनियाद के लिए खोदी गयी तो गड्ढे में मूर्तियां दिखी ,जिसकी खबर मिलते ही अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीओ  इरफान एसडीएम अलंकार मौके पर पहुंचे उनकी मौजूदगी में शनि देव और हनुमान की प्रतिमाओं को भूमि से निकाला गया और साफ करके जिला मुख्यालय में रख दिया गया। जिलाधिकारी ने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को एटा बुलाया है ताकि ये ज्ञात हो सके कि मूर्तियां कितनी पुरानी है।

विधायक संजीव दिवाकर का दावा               

एटा के विधायक संजीव दिवाकर का दावा है कि मंदिर तोड़ कर दरगाह बनाई गई है और अब इसके प्रमाण भी मिल चुके है। विधायक दिवाकर कहते है पुराने लोग भी यहां प्राचीन मन्दिर होने की बात किया करते थे। इसलिए अब इस स्थान पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा जिला प्रशासन पहले पुष्टि कर ले कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी है फिर हम आगे की योजना बनाएंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News