1- जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में पथराव और हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने दी है। उन्होंने बताया कि घटना में 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में उनका इलाज किया गया। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
2- खजुराहो से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान देश की पहली वंदे भारत ट्रेन अब खजुराहो से भी शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने स्टेशन पर घूम-घूमकर यात्रियों से यात्रियों से बात की और पूछा कि क्या आप रेलवे की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।
3- ‘सेक्युलरिज्म के नाम पर आतंकवादी मानसिकता को बढ़ावा देने का नतीजा है शोभायात्रा पर हमला’
हनुमान जयंती पर दिल्ली में निकली शोभायात्रा पर शनिवार शाम जहांगीरपुरी में हुए हमले को लेकर हर ओर आक्रोश का माहौल है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना की तीखी निंदा की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हमला दशकों से सेक्युलरिज्म के नाम पर आतंकवादी मानसिकता को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने का नतीजा है।
4- दिल्ली में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए हमने फील्ड अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों और दिल्ली से सटे इलाकों में गश्त करने और पर्याप्त बल तैनात करने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
5- ‘शोभायात्रा पर पथराव की घटना है बड़ी साजिश’
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना को दिल्ली भाजपा के नेताओं ने एक बड़ी साजिश बताया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आज जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना एक संयोग नहीं बल्कि बहुत बड़ी साजिश है, भाजपा इसकी निंदा करती है। मैं सभी दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार के मुकाबले 175 मामले ज्यादा आए हैं, कल 975 नए कोरोना केस मिले थे। फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,558 पहुंच गई है। वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 1,86,51,53,593 पर पहुंच गया है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 11वें दिन स्थिर रहे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर 111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच शनिवार को आईपीएल 2022 का 27वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम आठ अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
9- दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और ब्रिटेन के लंबे और ऐतिहासिक संबंध हैं, जिसे 2021 में भारत-यूके वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे और सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।
10- रूस ने यूक्रेन को दिया अल्टीमेटम
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। बताया जा रहा है कि रूस की तरफ से जारी अल्टीमेटम में कहा गया है कि यदि यूक्रेन के जवान जिंदा रहना चाहते हैं तो वो अपने हथियार डाल दें। इसके लिए उन्हें आज तक का समय दिया है। रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने मारीपोल के अधिकतर हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है।
टिप्पणियाँ