1- एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल तिवारी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रहता था। ये लोग कौशांबी के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2- पीएम मोदी करेंगे हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम ने खुद भी ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज हनुमान जयंती है. इस खास मौके पर मोरबी में सुबह 11 बजे हनुमान जी की 108 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
3- बिहार के सभी जिलों में खुलेगा मेदांता हॉस्पिटल
विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा देने वाला हॉस्पिटल समूह मेदांता द मेडिसिटी (मेदांता हॉस्पिटल) बिहार में सभी को त्वरित और समुचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में हॉस्पिटल खोलेगा। अभी बेगूसराय एवं दरभंगा सहित पांच जिलों में सैटेलाइट हॉस्पिटल शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। जिसमें बेगूसराय में खुलने वाले मेदांता हॉस्पिटल में पेप्सीको के सीएसआर फंड से सभी बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
4- सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा पर बड़ा फैसला
सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा पैर्टन के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं पिछले वर्षो के अनुसार साल में सिर्फ एक बार ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने फैसला किया है कि वह अपनी पुराने ट्रैक पर वापस आएगा।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 975 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 796 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 11,366 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि अब तक 4,30,40,947 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,25,07,834 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5,21,747 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,38,31,723 पहुंच गया है।
6- दादर में ट्रेन हादसे के बाद 6 गाड़ियां रद्द
मध्य रेलवे ने दादर में हुए ट्रेन हादसे के बाद 6 गाड़ियों को रद्द कर दिया है और 5 गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है। दादर -माटुंगा के बीच शुक्रवार को हुए हादसे में बेपटरी हुए दादर -पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों को हटाने तथा क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मध्य रेलवे ने शनिवार दोपहर तक मरम्मत कार्य पूर्ण होने की संभावना व्यक्त की है।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर 111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 10वें दिन स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत मे कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- रूस ने गूगल पर लगाया 1,44,000 डॉलर का जुर्माना
मॉस्को की एक अदालत ने अवैध सामग्री को हटाने में विफल रहने पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर 1,44,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। अदालत ने कहा कि रूसी प्रशासनिक अपराध संहिता के अनुच्छेद 13.41 के भाग 2 के तहत गूगल के खिलाफ दो प्रशासनिक प्रोटोकॉल मिले। इस आधार पर गूगल पर यह जुर्माना लगाया गया।
9- यूक्रेन ने कहा- रूसी सेना की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश जारी
यूक्रेन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो सप्ताह के दौरान राजधानी कीव में शक्तिशाली विस्फोट और मारियुपोल में भीषण युद्ध के बीच वह रूसी सेना की घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। आजोव सागर पर स्थित मारियुपोल में सबसे भयंकर लड़ाई देखी जा रही है। रूस के आक्रमण से पहले 400,000 लोगों का घर, शहर सात सप्ताह की घेराबंदी और बमबारी में मलबे में बदल गया है। हजारों नागरिक मारे गए हैं और हजारों अभी भी शहर में फंसे हुए हैं।
10- रूस ने मोस्कवा युद्धपोत का लिया बदला
काला सागर में तैनात युद्धपोत मोस्कवा के तबाह होने का बदला रूस ने यूक्रेन के कीव पर मिसाइलों के भीषण हमलों के साथ ही नेपच्यून मिसाइल निर्माण संयंत्र को तबाह करके लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि उसके युद्धपोत को नेप्च्यून मिसाइल से डुबोया गया था। यूक्रेन पर रूस के हमले के 51वें दिन रूस ने रणनीति के तहत नेपच्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को अपने निशाने पर लिया है। ऐसी जानकारी है कि यूक्रेन की तरफ से रूसी युद्धपोत को इसी मिसाइल के जरिए तबाह किया गया था।
टिप्पणियाँ