गन्ना विभाग 100 दिन में 8 हजार करोड़ और छह महीने में 12 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान करेगा. यूपी सरकार 14 दिन के भीतर किसानों को गन्ना मूल्य दिलवाएगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के नाम गलत दर्ज हो गए हैं जिसकी वजह से समस्या आ रही है. इसको अभियान चलाकर ठीक किया जाए. अपात्र किसानों से वसूली भी की जाए. एक्सप्रेस-वे के किनारे जमीन चिन्हित कर नई मंडियां बनाई जाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर मंडियों में प्रॉसेसिंग यूनिट लगाए जाएं. अगले 5 वर्षों में पर्यावरण अनुकूल कृषि व्यवस्था बनाई जाए एवं खाद्यान्न एवं पोषण की भी सुरक्षा की जाए. किसानों को जागरूक किया जाए. गंगा के किनारे वाले जिलों में प्राकृतिक खेती की परियोजना को प्रोत्साहित किया जाए.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर, रामपुर, सेमीखेड़ा, बरे ली और पूरनपुर, पीलीभीत की सहकारी चीनी मिल को आधुनिक बनाया जाए. नानौता और सुल्तानपुर चीनी मिल को भी उच्चीकृत किया जाय. मथुरा के छाता सुपर कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाएगी. इसमें मल्टी फीड डिस्टलरी भी शामिल होगी.
टिप्पणियाँ