मुरादाबाद : बुलडोजर देखते ही राज उगलने लगा वाहन चोर, 10 कार सहित 40 के पार्ट्स बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने वाहन चोर नासिर को पकड़ने में सफलता प्राप्त तो कर ली लेकिन वो वाहन चोरी की वारदातें कबूल नही रहा था। एसएसपी के निर्देश पर थाने में बुलडोजर मंगाया गया और कहा गया कि इसका घर गिरा दो, बस फिर क्या था, नासिर ने सब कुछ उगल दिया और उसकी निशानदेही पर चोरी की गाड़ियां बरामद कर ली गयी।

Published by
WEB DESK and पश्चिम यूपी डेस्क

पुलिस को लंबे समय से नसीरुद्दीन नासिर की तलाश थी, उसके गुर्गों के जरिये पुलिस ने उसे धर दबोचा, किंतु वो कार चोरी की मामले कबूलने को तैयार नही था। एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर बुल्डोजर से इसका घर गिराने को कहा गया,जैसे ही बुलडोजर थाने में पहुंचा ,नासिर ने सच उगल दिया और पास के गांव में बने एक गोदाम से 10 चोरी की  कारे बरामद कर ली गयी और वहां 40 वाहनों को काट कर उसके पार्ट्स अलग किये हुए मिले।

पुलिस ने नासिर गैंग के मुनवा, अली अहमद,मोहम्मद सलीम, रिजवान, रियाजुल, इमरान, फुरकान ,अरमान को भी पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है जिनमे से चार को देर रात पकड़ लिया गया है। ये सभी अमरोहा के रहने वाले है।  कोतवाल रंजन शर्मा ने बताया कि इनपर अब गैंगस्टर एक्ट की फाइल तैयार की जारही है।

Share
Leave a Comment