योगी सरकार ने बेलगाम हो चुके सपा विधायकों की लगाम कसने का काम तेज कर दिया है। कैराना में विधायक नाहिद हसन की राइस मिल पर बकाया 16 लाख का मंडी शुल्क, जिला प्रशासन की आरसी कटते ही जमा हो गया।
कैराना शामली से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन इन दिनों गैंगस्टर एक्ट में जेल में हैं, उनका परिवार सम्राट राइस मिल चलाता है, जिन्होंने 2019 से बकाया मंडी शुल्क 16 लाख रुपए जमा नहीं किया था। सरकारी राजस्व जमा नहीं करवाने पर जिला प्रशासन ने आरसी काट दी और मिल की कुर्की करने के आदेश जारी होने के दो घंटे में ही उनके परिवार के सदस्यों ने उक्त रकम तहसील में जमा करवा दी।
सपा विधायक शहजिल इस्लाम की भी मुसीबत बढ़ी
यूपी की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा करने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के दफ्तरों के बिजली के बकाया जमा नहीं हो रहे हैं। बरेली सपा जिला कार्यालय पर एक लाख से ज्यादा का बकाया होने पर बिजली विभाग ने उनका कनेक्शन ही काट दिया। इस कार्यालय की देख रेख भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम करते हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन ने एक तरह से मोर्चा ही खोल दिया है। शहजिल इस्लाम के ध्वस्त किए पेट्रोल पंप की जमीन को लेकर भी जिला प्रशासन ने छानबीन कर बताया है कि जहां पंप था वो जगह सीलिंग की निकली है। इस बारे में एडीएम सिटी पूरी फाइल तैयार करने में लगे हैं। विधायक इस्लाम के ईंट के भट्ठे को लेकर भी फाइल खोल दी गई है।
टिप्पणियाँ