गो तस्करी एवं अपराध जगत से अर्जित आय से अभियुक्त मुजफ्फर ने प्रयागराज और कौशांबी जनपद में सम्पत्ति खरीदा था. प्रशासन ने मुजफ्फर की पांच संपत्तियों को जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 5 करोड़ आंकी गई है. मुजफ्फर ने इन भूखंडों को अपनी पत्नी के नाम खरीदा था. इसके साथ ही उसकी और भी संपत्तियों को खोजा जा रहा है.
प्रयागराज जनपद का गो तस्कर मुजफ्फर इस समय जेल में बंद है. वर्ष 2018 में धूमनगंज थाना अंतर्गत करीब दो कुंतल प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया था. इस मामले में मुजफ्फर गिरफ्तार किया गया था. विवेचना के बाद उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. उसके बाद कौशाम्बी जनपद के थाना पूरामुफ्ती में गौ तस्करी और पुलिस पर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी मुकदमा दर्ज किया गया था.
उल्लेखनीय है कि थाना धूमनगंज की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अपराध जगत से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था. पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जनपद के बम्हरौली उपरहार में पांच करोड़ की कीमत के पांच भूखंड को जब्त कर लिया गया. मुजफ्फर ने अपनी पत्नी शाहिबा बेगम के नाम पर इन सभी भूखंडों को खरीदा था.
बता दें कि प्रयागराज के थाना नवाबगंज अंतर्गत चफरी गांव का निवासी मुजफ्फर , गो तस्करी करता था. मुजफ्फर के खिलाफ प्रयागराज, कौशाम्बी कानपुर, फतेहपुर, भदोही और वाराणसी जनपदों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मुजफ्फर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसके खिलाफ अधिकतर मुकदमे प्रतिबंधित मांस की तस्करी के हैं.
टिप्पणियाँ