1- अब वाराणसी में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र के बाद यूपी के काशी में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ है। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की ओर से अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसकी शुरुआत साकेत नगर इलाके में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपने घर से की है। उनका कहना है कि पहले यहां सुबह से ही मंदिरों में वैदिक पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ करते था, जो दबाव की वजह से बंद हो गया है।
2- फैक्ट्री में लगी भीषण आग में छह लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के मुसुनुरू मंडल के आखिरी गुडेम स्थित पोरस केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लगने के कारण पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक सभी बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में 13 घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।
3- मुश्ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित
गृह मंत्रालय ने अलउमर-मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया है। जरगर 1999 के इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हाईजैक में रिहा किए गए आतंकवादियों में से एक था।
4- पीएम मोदी आज करेंगे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इस म्यूजियम में देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का प्रदर्शन होगा। इसके जरिए सभी 14 प्रधानमंत्रियों के योगदान को लोगों के सामने लाएगा। बता दें कि पहले इस संग्रहालय का नाम नेहरू संग्रहालय भवन था।
5- ब्लिंकन के मानवाधिकार वाले बयान को जयशंकर ने किया खारिज
अमेरिका में हुई टू प्लस टू की मंत्रिस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ मानवाधिकार के मुद्दे पर हुई वार्ता को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वार्ता में यह मामला उठा ही नहीं। उन्होंने दो टूक कहा कि जब भी इस पर चर्चा होगी तो भारत बोलने से पीछे नहीं हटेगा। सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के संबंध में बोला था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका भारत में हो रहे कुछ हालिया चिंताजनक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। इनमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती घटनाएं शामिल हैं।
6- फिर बढ़ी पीएनजी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की लगातार बढ़ रही कीमत की वजह से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी की कीमत में आईजीएल ने अप्रैल महीने में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति यूनिट (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी कर दी गई है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से फिलहाल राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1,007 नए मामले सामने आए और 818 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी देशभर में 11,058 सक्रिय मामले हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.23% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 4,34,877 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 83,08,10,157 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
8- आईपीएलः लगातार पांचवां मैच हारी मुम्बई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज मुम्बई इंडियंस के लिए खासा खराब रहा है। एक के बाद एक लगातार पांच मैचोंं में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएयन स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुम्बई को 12 रनों से मात दे दी। इस जीत के बाद पंजाब के छह अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में नंबर तीन पर आ गई है।
9- यूक्रेन के 1026 नौसैनिकों ने किया रूसी सेना के सामने सरेंडर
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में पहली बार ऐसा हुआ है जब रूसी सैनिकों के समक्ष यूक्रेनी नौसेना की पूरी टुकड़ी को सरेंडर करने पर मजबूर होना पड़ा हो। रूसी रक्षा मंत्रालय के दावे को अगर सच माने तो यह सब मारियुपोल में हुआ है जहां रूसी सैनिकों के समक्ष यूक्रेन के 162 अधिकारियों समेत 1,026 नौसैनिकों ने हथियार डाल दिए हैं। हालांकि यूक्रेन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
10- मां के सामने 11 साल के बच्चे का रूसी सैनिक ने किया यौन शोषण, यूक्रेन का आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को डेढ़ महीने बीतने को हैं लेकिन न तो युद्ध का अंत होता दिख रहा है न यूक्रेनी नागरिकों को राहत मिलती दिख रही है। इस बीच यूक्रेन के कई इलाकों में नरसंहार, महिलाओं के साथ बदसलूकी व यौन शोषण की घटनाओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि बूचा शहर में एक रूसी सैनिक ने उसकी मां के सामने 11 साल के बच्चे का यौन शोषण किया। हालांकि इस घटना के आरोपित सैनिक को रूस ने यौन अपराध के आरोप में पकड़ लिया है।
टिप्पणियाँ