पिछले दो-तीन साल से घाटी में आई शांति से आतंकवादी और अलगाववादी बौखलाए हुए हैं। ऑपरेशन आल आउट से उनकी कमर टूट चुकी है। अब वे धमकी देकर घाटी में डर का माहौल बनाना चाहते हैं। लश्कर ए इस्लाम नाम के आतंकी संगठन ने कश्मीरी हिंदुओं को धमकी दी है। वहीं, आतंकियों ने कुलगाम के काकरण में एक कश्मीरी हिंदू सतीश सिंह को गोली मारी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सतीश पेशे से ड्राइवर हैं। सतीश कुलगाम के रहने वाले हैं। बीजेपी जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस हमले की निंदा की है।
लश्कर ए इस्लाम ने बारामुला जिले में वीरवन पंडित कॉलोनी में पर्चे फेंके हैं। इसमें कश्मीरी हिंदुओं को संबोधित किया गया है। कश्मीरी हिंदुओं से कहा गया है कि वे इस्लाम स्वीकार कर लें या फिर घाटी छोड़ दें या फिर नब्बे जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। एक-एक कर सभी को मार दिया जाएगा। न तो मोदी, न शाह और न ही भारत का कोई नागरिक तुम्हें बचा पाएगा। निश्चल ज्वैलर्स और बिंदरू को मारकर इसकी शुरुआत कर दी है।
इस पर कश्मीरी पंडितों का कहना है कि घाटी में आई शांति आतंकवादियों को रास नहीं आ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय रैना कहते हैं कि धमकी वाला लेटर कॉलोनी में मिला है। इसमें कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि या तो इस्लाम स्वीकार कर लें या फिर नब्बे जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। रैना कहते हैं कि दो-तीन सालों से माहौल बहुत अच्छा हो रहा है। कश्मीरी पंडित यहां मुसलमानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि कश्मीर में फिर से अमन हो, फिर से भाईचारा कायम हो।
Veervan Pandit Colony #Baramulla received threatening letter through post saying "Raliv, Galiv or Tchaliv" pic.twitter.com/6umZrxSoux
— Vijay Raina (@vijayraina71) April 13, 2022
रैना कहते हैं कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उपराज्यपाल जी से और सुरक्षा बलों से कहना चाहता हूं कि इसे गंभीरता से लें। यहां जो कश्मीरी पंडित काम कर रहे हैं, वे दूर-दराज इलाकों में जाते हैं। कोई टीचर है कोई जेई और कोई रेवेन्यू विभाग में है। वे अलग-अलग विभागों में काम कर रहे हैं। उन्हें डर लग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी को भी कश्मीर आना है। कहीं न कहीं शांति के प्रयास पर चोट करने की कोशिश हो रही है। ऐसे तत्वों को पकड़कर सलाखों के पीछे कर दें ताकि सौहार्द बना रहे।
टिप्पणियाँ