बड़वानी : सेंधवा में रामनवमी शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाने वालों के मकानों को बनाया पत्थरों का ढेर

7 आरोपितों के लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य के पक्के मकानों को खंडहर में बदल दिया गया। दोषियों के विरुद्ध 11 एफआईआर दर्ज की गई है।

Published by
WEB DESK

मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के सेंधवा में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा पर पथराव करने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। जोगवाड़ा मार्ग पर जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों के घरों को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं अपनी देखरेख में बुलडोजर चलवा कर पत्थरों के ढेर में बदल दिया है।

जेसीबी के माध्यम से यह कार्रवाई पूरे मंगलवार दिन एवं देर शाम तक सतत जारी रही। इस दौरान 7 आरोपितों के लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य के पक्के मकानों को खंडहर में बदल दिया गया। दोषियों के विरुद्ध 11 एफआईआर दर्ज की गई है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को थाने में बैठाया गया है। अधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि सद्भावना बिगड़ने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। यदि इस कार्य में किसी ने अवरोध उत्पन्न किया तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारी द्वय ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें, यदि इस दौरान उन्हें कहीं पर भी गैरकानूनी गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी जानकारी तत्काल थाना सेंधवा पर दें।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News