1- खरगोन के बाद बड़वानी में भी पत्थरबाजों के घर पर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के सेंधवा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव करने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। जोगवाड़ा मार्ग पर रामनवमी शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाने वालों के घरों को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं अपनी देखरेख में बुलडोजर चलवा कर पत्थरों के ढेर में बदल दिया है। दोषियों के विरुद्ध 11 एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले खरगोन जिले में भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है।
2- साहिल खान ने की आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया
एमपी के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा पर हुए पथराव व आगजनी की घटना के बाद धारा 144 लगाई गई थी। इसमें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो, वीडियो व कमेंट आदि करने पर पाबंदी की गई थी। साहिल खान नामक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा अपनी स्टोरी पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिसमें खरगोन को श्मशान घाट बनाने तथा इससे संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। पुलिस ने संज्ञान लेकर यूजर को हिरासत में लिया है।
3- दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज
खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ट्वीट करना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भारी पड़ गया। मामले की शिकायत के बाद राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने दिग्विजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें एक युवक को मस्जिद पर भगवा झंडा फहराते हुए दिखाया गया था। दिग्विजय सिंह ने उस फोटो को खरगोन का बताया था, जबकि यह फोटो बिहार का था।
4- केवी में एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज यानी 13 अप्रैल आखिरी तारीख है। ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करना चाहते हैं वो आज शाम 7 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,088 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,081 रही। कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार सुबह 8 बजे तक 186 करोड़ 07 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
6- ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आया नया ऐप
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एक नया ऐप मिल गया है। रेड बस ने अपना नया ऐप रेड रेल लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से IRCTC टिकट बुक कर सकेंगे।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 7वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 105 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- आईपीएल : बैंगलोर को 23 रनों से हराकर चेन्नई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 23 रनों से हरा दिया है। सीएसके ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। चेन्नई के दिए 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 193 रन ही बना सकी।
9- श्रीलंका ने विदेशी कर्ज चुकाने से खड़े किए हाथ
भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका ने 51 अरब डालर के विदेशी कर्ज चुकाने को लेकर फिलहाल हाथ खड़े कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि सरकार ने एलान किया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से बेलआउट के तहत मिले 51 अरब डालर के कर्ज का वह फिलहाल भुगतान करने में असमर्थ है।
10- यूक्रेनी सेना ने सैकड़ों रूसी टैंक को किया तबाह
यूक्रेन पर डेढ़ महीने से जारी हमलों में रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है। यूक्रेनी सेना की खतरनाक मिसाइल ने रूसी सैनिकों के टैंकरों पर जमकर कहर बरपाया है। हमले से कई शहरों में जरूरत की वस्तुओं की कमी हो गई है। इन शहरों के सैकड़ों नागरिकों ने पश्चिमी देशों में शरण ले रखी है।
टिप्पणियाँ