नेशनल हेराल्ड मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल मंगलवार सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंचे। पवन बंसल का यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के संबंध में बयान दर्ज होना है।
बंसल दिल्ली स्थित ईडी के नए मुख्यालय में कई फाइलें अपने साथ लेकर पहुंचे। ईडी के अधिकारियों की एक टीम बंसल का बयान दर्ज करेगी। इस दौरान उनसे पूछताछ हो सकती है। हालंकि, ईडी मुख्यालय में प्रवेश करते वक्त बंसल ने कोई टिप्पणी नहीं की।
उल्लेखनीय है कि पवन बंसल को ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र की मालिक एवं पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े धनशोधन मामले (मनी लॉन्ड्रिंग केस) में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है। ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की थी। यंग इंडियन के पास नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर का मालिकाना हक है।
टिप्पणियाँ