केंद्र की मोदी सरकार ने देश मे हवाई सेवाओं के विस्तार पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। मुरादाबाद में हवाई पट्टी अब बड़े विमानों के लिए तैयार हो गयी है। मूंढापांडे के पास सालों से वीरान पड़ी हवाई पट्टी ने अब हवाई अड्डे का स्वरूप ले लिया है।
पीतलनगरी से शीघ्र ही देश-विदेश की उड़ाने शुरू होने वाली हैं। मुरादाबाद की इस हवाई पट्टी का डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करके एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। टीम ने सुरक्षा मानकों के अनुसार हवाई पट्टी का अवलोकन किया था। एक-दो स्थानों पर दिख रहे छोटे-छोटे गड्ढों को हाथों हाथ सही करवाने के बाद एनओसी जारी कर दी गयी है। मुरादाबाद से शीघ्र ही बड़े विमानों से महानगरों की ओर उड़ाने शुरू होने जा रही हैं। स्पाइस जेट, इंडिगो और विटारा जैसी विमान कम्पनियों ने यहां से उड़ान के लिए योजनाएं बनाई हैं।
उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद के 100 किमी के दायरे में बरेली, पंतनगर से भी नियमित उड़ाने शुरू हो गयी हैं और मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, श्रीनगर, खुजराहो और बनारस के लिए नियमित रूप से यात्री मिलने लगे हैं। खासतौर पर कॉरपोरेट हाउसेस में काम करने वाले कर्मियों को आने जाने में बेहद सुविधा हो गयी है।
टिप्पणियाँ