जम्मू—कश्मीर स्थित सोपोर में सोमवार की रात सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आतंकियों के पास से तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 22 गोलियां, एक ग्रेनेड तथा 79800 रुपये बरामद किए गए। पुलिस अब पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर री है। खबरों के अनुसार पुलिस को वाडूराबाला से सोनारवान पुल की ओर से आतंकियों की मूवमेंट की सूचना पर नाका लगाया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। नाका देख तीनों संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें धर दबोचा गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने सावधानी बरतते हुए फायरिंग नहीं की क्योंकि अंधेरे की वजह से आम नागरिकों को नुकसान पहुंच सकता था। गिरफ्तार आतंकियों की शिनाख्त बरथ कलां का तुफैल अहमद मीर व ओवैस अहमद मीर तथा मस्जिद मोहल्ला के शब्बीर अहमद वागे के रूप में हुई है। पूछताछ इन सभी ने आतंकी संगठन लश्कर—ए—तैयबा के लिए काम करने की बात कबूल की है। पूछताछ में निकलकर आया है कि सुरक्षा बलों पर हमले की उनकी योजना थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कड़ाई से इनसे पूछताछ कर रही है।
हथियार बरामद
अनंतनाग जिले के डोरू में एक वाहन से एक एके 56 राइफल, दो पिस्टल, छह हैंड ग्रेनेड तथा काफी संख्या में गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार संदिग्ध हरकत के बाद रात में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। इस पर हवाई फायरिंग की गई, तब चालक वाहन रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। बाद में तलाशी के दौरान हथियार मिले।
टिप्पणियाँ