पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा और नदिया स्थित हांसखाली में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि जिहादियों ने बांकुड़ा और हावड़ा में जमकर उपद्रव काटा था। बांकुड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस पर जिहादियों ने हमला किया। हमले के बाद पुलिस की भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई। इसी तरह हावड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गये जुलूस पर उन्मादियों ने जमकर पथराव किया।
गौर करने वाली बात यह है कि दक्षिण हावड़ा के बीई कॉलेज के नजदीक से जब शोभायात्रा हावड़ा घाट की तरफ जा रही थी, लेकिन पीएम बस्ती इलाके के पास जैसे ही शोभायात्रा पहुंची तभी अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के चलते राम भक्तों को शोभायात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी। इस दौरान कई राम भक्तों के घायल होने के समाचार हैं। इस घटना पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकार ने ट्वीट किया, ” हावड़ा के शिवपुर में, श्रीराम नवमी के अवसर पर जब राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली तो, हावड़ा पुलिस के कांस्टेबल और अफसर ने उनपर लाठियो की बौछार कर दी। इनमें कई घायल भी हुए। क्या सनातन धर्म का पालन करना इस राज्य में निषिद्ध है? उल्लेखनीय है कि हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा पर अराजक तत्व जब पत्थरबाजी कर रहे थे तो पुलिस मूक दर्शक बनकर सब कुछ देख रही थी।
शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से की मुलाकात
बीते सोमवार की शाम को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से राजभवन में जाकर मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल का इस बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है। रामनवमी पर राम भक्तों पर हमले किये गए हैं। राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक के बाद एक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं।
टिप्पणियाँ