मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में पथराव और उपद्रव करने वालों के खिलाफ शिवराज सिंह की सरकार एक्शन में आ गई है। आरोपियों के घरों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा गया है।
गृहमंत्री ने कहा था- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे
घटना के बाद आज सुबह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आज ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा था कि जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि खरगोन में उपद्रवी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन मप्र पुलिस की जांबाजी के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए। गृह मंत्री ने कहा कि ये टुकड़े -टुकड़े गैंग है, जो 5 राज्यों के चुनावों से आहत हुए हैं, वो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम शिवराज ने भी कहा था सख्त होगी कार्रवाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।’ सीएम शिवराज ने यह भी कहा था, ‘मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुकसानी की वसूली विधेयक पारित किया है। खरगोन के दंगाइयों को दण्डित तो किया ही जाएगा, साथ ही नुकसान की वसूली भी उनसे की जाएगी।
क्या हुई थी घटना
बता दें कि खरगोन में रामनवमी के अवसर पर निकल रही शोभा यात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद वाहनों में आग लगा दी थी। घटना शहर के तालाब चौक, मोहन टाकीज, तवड़ी मोहल्ले, विठ्ठल मंदिर सराफा बाजार इलाके में हुई। पथराव के दौरान शोभा यात्रा में शामिल कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इधर बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सेंधवा में भी रामनवमी पर ग्राम मडगांव से डीजे के साथ आ रही शोभायात्रा पर शहर में प्रवेश करते ही जोगवाड़ा रोड पर पथराव किया गया था। एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी के बाद दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। यहां भी पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं।
टिप्पणियाँ