बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी बीच बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की सीमा से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनमें 3 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है। हालांकि पूछताछ के बाद सभी को बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया है।
बीएसएफ के अनुसार इन सभी को तब पकड़ा गया जब वे रंगघाट और जीतपुर सीमा की चौकियों को पार कर भारत की सीमा में आने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद इनसे कुछ घंटे की पूछताछ की गई। बाद में BSF ने सभी को उत्तर 24 परगना जिले की 2 सीमा चौकियों पर बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया।
इस दौरान बीएसएफ की पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि इनमें से कुछ भारत अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहे थे। जबकि कुछ लोग भारत काम की तलाश में आना चाहते थे। इन्होंने भारत आने के लिए अलग-अलग दलालों को 5 हजार से लेकर 14 हजार बांग्लादेशी टका का भुगतान किया था। पकड़े गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के फरीदपुर जिले के साबूज बरैन दत्ता (73), बागेरहाट की सुजान मरिधा, सतखिरा की सकीना खातून (30), नारायणगंज के उम्माह खुलसुन, गोपालगंज की प्रोमिला मंडल (27) और उसका छोटा बेटा जय मंडल (3) के रूप में हुई है। वहीं BSF ने इन सभी को बांग्लादेशी नागरिकों को मानवीय आधार पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) को सौंप दिया गया।
टिप्पणियाँ