भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में रविवार शाम को रामनवमी के अवसर पर 5 लाख 50 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन होगा। साथ ही क्षेत्रीय जन-मानस के प्राचीन गौरव की पुनर्स्थापना और श्रीराम के आदर्शों के प्रति सम्मान एवं जीवन में अनुकरण की भावना का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
दरअसल, धर्मनगरी चित्रकूट का रविवार को गौरव दिवस मनाया जा रहा है। चित्रकूट के गौरव दिवस में मुख्यमंत्री चौहान भी शामिल होंगे। गौरव दिवस पर क्षेत्रीय विकास में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
चित्रकूट के गौरव दिवस पर संध्या के समय शरद शर्मा एवं समूह द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री चौहान चित्रकूट में संत-महात्माओं और विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति दिलाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे। साथ ही सतना जिले को 71 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों की सौगात देंगे। चित्रकूट को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा संकल्प-पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लोगों को हित-लाभ भी वितरित करेंगे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ