भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने जॉर्डन में अपनी दूसरी सीधी जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को शुक्रवार रात जरका के प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में1-0 से हराया। फॉरवर्ड मनीषा कल्याण इस जीत की नायिका रहीं, उन्होंने मैच के दूसरे हाफ में एकमात्र गोल कर भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। इस हफ्ते की शुरुआत में भारत ने इसी स्थान पर मिस्र को इतने ही अंतर से हराया था।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत की। भारत को मैच के शुरूआत में पी पहला कार्नर मिला, लेकिन रतनबाला देवी और मनीषा ने गोल में बदलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि इसके बाद जॉर्डन ने दूसरे छोर पर अपना आक्रमण शुरू कर दिया। भारत की गोलकीपर अदिति चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जॉर्डन के खिलाड़ियों को सफल नहीं होने दिया।
पहला हॉफ गोलरहित समाप्त हुआ। दूसरे हॉफ के शुरू होते ही भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर आक्रमण किया और दूसरे हॉफ के तीसरे और मैच के 48वें मिनट में मनीषा कल्याण ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
टिप्पणियाँ