1- रामपुर में कन्वर्जन कराने का मामला
यूपी के रामपुर में कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक रोजे रखना और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि मौलवी गुलवेज और सिविल लाइंस क्षेत्र का नदीम दोनों उनके बेटे गुलाब सिंह को लालाच देकर कन्वर्जन के लिए उकसा रहे हैं, जिसकी वजह से उनका बेटा इस्लाम स्वीकार करना चाह रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
2- आनंद पर्वत में फैक्टरी में लगी आग, छह दमकल कर्मी जख्मी
नई दिल्ली में आनंद पर्वत स्थित एक फैक्टरी में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई। इस दौरान तेज धमाका हुआ। इस हादसे में दमकल विभाग के छह कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए इन सभी को करोल बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की गाड़ियां ऑपरेशन कूलिंग मे लगी हुई हैं। प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि एलपीजी सिलेंडर में धमाका हुआ है। इसकी पुष्टि के लिए आनंद पर्वत पुलिस जांच कर रही है।
3- हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को झटका
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंडी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के महज दो दिन बाद आप के बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। आप के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना अध्यक्ष इकबाल सिंह भाजपा में शामिल हो गए।
4- ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के लिए कल से बुकिंग
पश्चिम रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विशेष कराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रविवार से बुकिंग शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
5- एमपी में प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किश्त जारी
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना “हाउसिंग फॉर आल-2022” में किफायती आवास एएचपी अंतर्गत प्रारंभ की गई आवासीय इकाइयों का कार्य पूर्ण करने और हितग्राहियों को आधिपत्य दिये जाने के लिये तीसरी किश्त की राशि 27 करोड़ 36 लाख रुपये जारी कर दी गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि 11 हजार 340 आवासों के लिये है।
6- सभी बैंक ATM पर बिना कार्ड निकाल सकेंगे पैसा
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI ने भारत के सभी बैंकों के सभी एटीएम में कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। यह सुविधा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई के जरिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। वर्तमान में यह सुविधा कुछ बैंकों तक ही सीमित है। अब यह सुविधा सभी बैंकों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पहले की अपेक्षा केस काफी कम आ रहे हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में केस थोड़ा बढ़े हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को 1109 केस मिले थे। अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हो गई है।
8- कोरोना के XE वेरिएंट की गुजरात में भी दस्तक
कोरोना के नए वेरिएंट XE ने गुजरात में भी दस्तक दे दी है। वहां पर इस नए वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। इससे पहले मुंबई में इस वेरिएंट का मरीज मिल चुका है। कोरोना का ये नया वेरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। BA.2 वाले वेरिएंट की तुलना में XE वेरिएंट 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। ऐसे में सरकार भी पूरी सावधानी बरत रही है।
9- आईपीएल: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 16वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। यहां राहुल तेवतिया ने दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी।
10- इमरान खान की आवाम से सड़कों पर उतरने की अपील
पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच इमरान खान ने शुक्रवार रात को देश की जनता को संबोधित करते हुए वर्तमान हालात और थोपी गई सरकार के खिलाफ आवाम से सड़कों पर उतरने की अपील की। तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुझे काफी मायूसी हुई। फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट को विचार करना चाहिए था कि आखिर साजिश क्या थी। कैसे विदेशी ताकत ने किसी देश को धमकी दी। कैसे खुलेआम सांसदों की खरीद फरोख्त (हार्स ट्रेडिंग) की जा रही थी। इसके साथ ही इमरान ने आवाम को किसी भी थोपी गई सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की अपील की।
टिप्पणियाँ