उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकतंत्र पर आघात करने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करना एक मुस्लिम परिवार को भारी पड़ गया है। भाजपा का समर्थन करने पर मोहल्ले में रह रहे दूसरे मुस्लिम परिवार ने हमला कर दिया।
मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की है जहां वार्ड नंबर 20 की निवासी परवीन जहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई , जिसमें उसने कहा है कि वह और उसका परिवार मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में रहती है। उसके पति अनीस मियां गुड्डू भाजपा के पदाधिकारी हैं। विधानसभा चुनाव में उसके परिवारवालों ने भाजपा का साथ दिया था, जिससे उसके मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए और उससे रंजिश रखने लगे। 5 अप्रैल की शाम वो अपने पति के साथ अपनी दुकान के आगे खड़ी थी , इसी बीच मोहल्ले के युनूस और उसकी पत्नी रेशमा, इरफान और उसकी पत्नी बेबी समेत कुछ लोग चाकू और डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने कहा कि काफिर तूने मुस्लिम धर्म छोड़कर भाजपा का साथ दिया है, तुझे हम इसका सबक सिखाएंगे। युनूस ने चाकू से उस पर हमला किया । वहीं, अन्य हमलावरों ने उसके पति की डंडों से पिटाई की। इसके बाद आरोपी उसके कानों की बाली भी छीनकर ले गए।
परवीन जहां ने अपने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने घर जाकर इसके बेटे और बेटियों को भी धमकाया और मारपीट की। परवीन ने बताया कि जिस वक्त वो मेडिकल करवाने अस्पताल गयी थी उसी वक्त उन हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उनके बच्चों से कहा कि “तुम्हारे मां बाप को सबक सिखा दिया है अब तुम बचे हो , इतना ही नहीं इसके बाद हमलावरों ने बच्चों को गालियां दी और उनके साथ भी मारपीट की। इस वक़्त घर में परवीन के दोनों बच्चे अकेले थे। इस हमले में परवीन की बेटी बुरी तरह घायल हो गयी जबकि उसके बेटे को चोटें आई।
मामले में अबतक युनूस, उसकी पत्नी रेशमा, युनूस का भाई इरफान, शकील और उसकी पत्नी बेबी समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। ASI सतीश कापरी ने कहा कि जांच आगे जारी है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Leave a Comment