योगी सरकार 50 हजार से अधिक नलकूपों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने जा रही है. इस कार्य में 46.58 करोड़ रुपये की लागत से लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 50,358 नलकूपों का निर्माण कराया जाएगा. एचडीपी पाइप एवं पंपसेट इत्यादि का लाभ देकर निजी सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. योजना के तहत 110 मिमी व्यास के पीवीसी पाइप से 30 मीटर गहराई तक के नलकूपों का निर्माण कराया जाता है।
लघु सिंचाई विभाग की गहरी बोरिंग योजना में सभी श्रेणी के कृषक पात्र हैं. पूर्व के कार्यकाल में भी सरकार ने किसानों के खेतों में 61 से 90 मीटर गहराई तक बोरिंग कराई है. बोरिंग के क्रियाशील होने के बाद किसानों ने प्रति बोरिंग लगभग 12 हेक्टेयर खेतों को सिंचित किया. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक हर खेत को पानी के अंतर्गत कुल 11,866 और मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत कुल 70838 नलकूपों का निर्माण प्रदेश में कराया जा चुका है.
विकास के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध यूपी सरकार अपनी दूसरी पारी में और तेजी से काम में जुट गई है. किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाओं में विस्तार देने की बड़ी तैयारी की जा रही है. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना भी उसके संकल्पों में शामिल है. सभी लघु व सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिये जाने की तैयारी की जा रही है. सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप भी बांटे जा रहे हैं.
Leave a Comment