गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले मामले की जांच जारी है। लखनऊ से एटीएस की टीम सहारनपुर जिले के देवबंद पहुंची है। एटीएस ने अब्दुल रहमान नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को अहमद मुर्तजा अब्बासी की निशानदेही पर पकड़ा गया है। मुर्तजा पर गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने का आरोप है।
देवबंद के थाना फतेहपुर क्षेत्र से अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी की गई है। जानकारी के मुताबिक एटीएस ने यहां पहुंच कर अब्दुल के घर की तलाशी भी ली है और कुछ सामान भी जब्त किया है। जानकारी मिली है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला मुर्तजा कई बार देवबंद आया और यहां रहमान के घर पर रुका था।
सहारनपुर के एसएसपी अकाश तोमर ने इस बात की पुष्टि की है कि एटीएस ने देवबंद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर रही एटीएस ने मुर्तजा को सात दिन की रिमांड पर लिया हुआ है और उससे मिल रही जानकारी के आधार पर हमले की विस्तृत जांच की जा रही है।
बीते दिनों सम्भल में भी एटीएस ने जांच पड़ताल की थी। जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी मुर्तजा को उसके परिवारजन मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं। उसने देवबंद, सम्भल के अलावा नेपाल, मुंबई, कोयम्बटूर, जामनगर, गाजीपुर की भी यात्रा की हुई है। इस बारे में शीघ्र ही एटीएस खुलासा करेगी।
टिप्पणियाँ