अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्रों को हिन्दू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक पाठ पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की कक्षा में पढ़ाई के दौरान डॉ जितेंद्र कुमार ने हिन्दू देवी-देवताओं के लिए दुष्कर्म संबंधी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जिसका वीडियो किसी छात्र ने बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर चले इस वीडियो के आधार पर बीजेपी नेता डॉ निशित शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपनी जांच में शिकायत को सही पाया है।
पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आरोपी के खिलाफ भारतीय कानून की धारा 295 ए,153ए, 298, 505 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एएमयू के कुलपति द्वारा भी डॉ जितेन्द्र कुमार को इस प्रकरण पर विभागीय नोटिस जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ