भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि 1980 में फिर से जनता पार्टी से अलग होकर नई यात्रा शुरू करने की बात हुई तो वो तिथि 6 अप्रैल 1980 थी. जब भारतीय जनता पार्टी के रूप में इस दल का गठन हुआ. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और भारतीय जनता पार्टी के उस समय के उन सभी महापुरुषों ने इस नए दल को देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने के रूप स्थापित करने का जो संकल्प लिया था.
आज आप देख रहे होंगे कि भारत के कोटि कोटि नागरिकों की आस्था का केन्द्र बिन्दु भारतीय जनता पार्टी बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में केंद्र में सरकार बनी. जन भावनाओं का जो सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था आज वो सपना साकार हो रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में दौरान 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध कराने का काम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया. 135 करोड़ लोगों के जीवन को कैसे बचाया जाना चाहिए, देश और दुनिया ने देखा है. फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार फ्री में वैक्सीन. 185 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में देश के अंदर उपलब्ध कराई जा चुकी है. कोई सरकार फ्री में अपने लोगों को वैक्सीन नहीं दे रही है सिवाय भारत सरकार के. हरेक जीवन की रक्षा का भरपूर प्रयास हुआ.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में ही नहीं 2014 में पहली बार देश में 12 करोड़ लोगों के घर में शौचालय और तीन करोड़ लोगों के आवास बनाये गए. करोड़ों नौजवानों के रोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हो. 12 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से कर्ज से मुक्त करने के लिए, आयुष्मान भारत योजना के अंदर 6 करोड़ गरीब परिवारों को को फ्री में स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया.
यह पहली बार हुआ है जब अंत्योदय समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर कैसे हमें अपने दोस्त के साथ व्यवहार करना है और कैसा व्यवहार दुश्मन के साथ करना है पहली बार देश के नेतृत्व की क्षमता के माध्यम से देखा. केंद्र की सरकार हो या फिर प्रदेशों की सरकारें हों. प्रत्येक नागरिक की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्र का हित पार्टी के लिए सर्वोपरि है.
टिप्पणियाँ