1- पिछले 8 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने पिछले आठ साल में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से हुए परिवर्तन का जिक्र करते हुए सरकारी योजनाओं की सराहना की। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥ अर्थात निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
2- मस्जिदों में लाउडस्पीकर के विरोध में मंदिर में मंत्रोचारण
मस्जिदों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ मुद्दा कर्नाटक के हासन में भी उठा है। कुछ हिंदू संगठनों ने मंदिरों के प्रबंधन से अपील की है कि वे भी हर रोज सुबह साढ़े 5 बजे लाउडस्पीकर के जरिये मंत्रोचारण करें। इधर अरसीकेरे में कालिकंबा मंदिर के महंत ऋषि कुमार स्वामी ने सुबह साढ़े 5 बजे लाउडस्पीकर पर राम नाम जप किया और मंत्रोचारण किया। उन्होंने कहा कि अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कर्नाटक में हिंदुओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं भक्तों से सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि समय रहते चेत जाएं, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।
3- यूपी में अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए नियोजित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को विस्तार प्रदान करने के लिए विभिन्न सेक्टरों का संतुलित विकास किया जाए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टाइमलाइन बनाकर समयबद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
4- तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को टीचर ने पीटा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले स्थित एक स्कूल में तिलक लगाकार जाने पर छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि बच्ची खदुरियन पंचायत ड्राममान के मध्य विद्यालय में पढ़ती है। वह माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गई थी। इस बात से नाराज शिक्षक निसार अहमद ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल मामले में उपायुक्त के आदेश पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का गई है।
5- करौली घटना कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का परिणाम
करौली में हुई हिंसक घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बयान आया है। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का ये परिणाम है। मेघवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भारतीय नववर्ष मनाने की परंपरा रही है। करौली में भी इसी तरह का एक कार्यक्रम हुआ और तुष्टीकरण की नीति के कारण इतनी बड़ी घटना हुई।
6- रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण की तीसरी सूची
राजनाथ सिंह रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण की तीसरी सूची आज जारी करेंगे। इसमें प्रमुख उपकरण और प्रणालियों के नाम शामिल हैं। जिन्हें दिसंबर 2025 तक स्वदेशीकरण कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार तीसरी सूची में लगभग 100 उपकरण और प्रणालियां होंगी। बता दें कि पहली सूची 101 वस्तुओं और दूसरी सूची 108 वस्तुओं की है।
7- मुंबई में कोरोना के ‘एक्सई’ और ‘कप्पा’ वेरिएंट की दस्तक
वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर एक बार टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना का सबसे घातक माने जाने वाले वेरिएंट ‘एक्सई’ ने मुंबई में दस्तक दे दी है। इसके अलावा कप्पा वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसका पता मुंबई मनपा द्वारा बुधवार को जारी की गई जीनोम सिक्वेंसिंग परीक्षण की ग्यारहवीं रिपोर्ट में चला है।
8- फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने लगातार दूसरे दिन यानी 24 घंटे के अंतराल पर ही कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में प्रति किलोग्राम 2.50 रुपये का इजाफा कर दिया है। आज की गई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की नई कीमत 76.34 रुपये प्रति किलोग्राम और गुड़गांव में 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
9- आईपीएलः कमिंस के धमाके से कोलकाता ने दर्ज की तीसरी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 5 विकेट से हरा दिया है। केकेआर की इस जीत के हिरो पैट कमिंस रहे, जिन्होंन मात्र 15 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। साथ ही दो विकेट भी अपने नाम किए। इस मुकाबले में मुम्बई ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे केकेआर ने चार ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। इसी के साथ कोलकाता चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर टेबल टॉपर बन गई है, वहीं मुम्बई की टीम ने हार की हैट्रीक लगाई है।
10- रूस से मुकाबले के लिए जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से मांगे और हथियार
यूक्रेन के बूचा में रूसी सेना द्वारा नरसंहार के विरोध के माहौल के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने और लड़ाई के लिए और हथियार देने की सहयोगी देशों से अपील की है। जानकारी के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने रूस पर नए प्रतिबंधों के लिए तैयारी की है। जिसकी घोषणा जल्द संभव है। इधर, बुधवार को डोनेस्क के वुहलेडर कस्बे में राहत सामग्री वितरण केंद्र रूसी गोलाबारी की चपेट में आ गया। इससे दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क और लुहांस्क पर पूरी तरह से कब्जा करने के लिए वहां पर रूसी हमले जारी हैं।
टिप्पणियाँ