गोरखनाथ मंदिर में हमले के मुख्य अभियुक्त मुर्तजा से पूछताछ जारी है. पश्चिमी यूपी के संभल और देवबंद में भी इसके कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं. वर्ष 2010 में मुर्तजा ने आईआईटी मुंबई में दाखिला लिया था. बताया जा रहा है कि अध्ययन के दौरान ही उसे इस प्रकार के विचार आने लगे थे कि वह जन्नत में है और अल्लाह उससे नाराज है. वह इस्लाम की कट्टर विचारधारा वाले वीडियो देखता था. अब सवाल यह उठता है कि इस तरह की कट्टर विचारधारा वाले वीडियो मुस्लिम युवाओं को क्या मानसिक रूप से बीमार बना रहे हैं? जैसा कि मुर्तजा के पिता का प्राथमिक बयान है कि वह मानसिक रूप से बीमार है.
अभी तक की जांच के अनुसार, मुर्तजा, अनवर अल अवलाकी का वीडियो देखता था. मुर्तजा कट्टर इस्लाम के विचार सुनता था. मुर्तजा, सीरिया, अरब क्रांति और आतंकी संगठन आईएसआईएस के वीडियो भी देखता था. मुर्तजा ने 29 डॉलर का अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड खरीदा था, उसने फेसबुक पर अपना पेज बनाया था पढ़ाई के दौरान ही उसने वर्ष 2012 से वर्ष 2015 के बीच नेपाली के माध्यम से सीरिया पैसा भेजा था. वर्ष 2020-21 में भी नेपाल के खाते से 8 लाख रुपये सीरिया भेजा गया था.
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. दोनों सिपाहियों के पैर में गंभीर चोटें आईं. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभियुक्त, मंदिर परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन दोनों सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया था.
टिप्पणियाँ