मेरठ में हापुड़ रोड पर गैर कानूनी रूप से चल रही पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर किसी भी दिन एमडीए का बुलडोजर चल सकता है। प्राधिकरण ने इस बारे में सभी जांच पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में सरकारी वकील से विधिक राय भी ली जा रही है।
मेरठ के खरखोदा क्षेत्र की मीट फैक्ट्री को पिछले दिनों प्रशासन ने सील किया था। यहां से 5 करोड़ का मीट बरामद किया गया था। यह फैक्ट्री पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की है। अल फहीम मीटैक्स प्र. लि. की इस फैक्ट्री में याकूब की पत्नी संजीदा बेगम, उनके दो पुत्र इमरान और फिरोज भी साझेदार हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मीट की फैक्ट्री 2019 में भी सील करके उन्हें स्टॉक में रखा 6 हजार टन मीट को खाड़ी देशों में निर्यात करने की प्रशासन ने शपथ पत्र लेकर मोहलत दी थी। छह माह के बाद भी फैक्ट्री बाहर से बन्द करके अन्दर ही अंदर चलती रही।
पुलिस प्रशासन ने जब पिछले हफ्ते इसे सील किया तो यहां करीब पांच करोड़ का मीट बरामद किया गया। प्राधिकरण ने अपनी जांच में पाया है कि याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री की जमीन 0.13 हेक्टेयर भूमि ही व्यावसायिक दर्शायी गयी है, जबकि फैक्ट्री 13 हेक्टेयर में फैली हुई है और इसमें 10 हेक्टेयर भूमि सरकारी नाप की भी निकली है। जब 2019 में फैक्ट्री सील की गई थी तब कुरैशी ये मामला लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। हालांकि उन्होंने एक शपथ पत्र देकर ये कहा था कि वो अपना पुराना स्टॉक निकाल कर नया मीट का कोई कारोबार नही करेंगे। बावजूद इसके यहां कारोबार चलता रहा।
एमडीए के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने कहा कि याकूब कुरैशी की फाइल पर विधिक राय ली जा रही है और हम जल्द ही अपनी जमीन छुड़ाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे। उधर जिला अधिकारी मेरठ ने पशु पालन, बाट माप, खाद्य विभाग, एक्ससाइज विभाग, एमडीए आदि विभागों से जांच के आरोप पत्र देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक याकूब कुरैशी ने मर्चेंट एक्सपोर्टर के नाम से मीट की अवैध पैकिंग की जा रही थी। अभी प्रशासन ने 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनमें से 12 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है। याकूब और उनकी पत्नी और दो बेटों को इसलिए पुलिस ने इस लिए मोहलत दी हुई है कि छापे के अगले दिन याकूब के दामाद की हार्ड अटैक से मौत हो गयी थी। हालांकि दामाद के खिलाफ कोई कार्रवाई पुलिस-प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी। फिलहाल याकूब को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस दे दिया गया है।
टिप्पणियाँ