अनुरोध भारद्वाज
कुशीनगर में मजहबी कट्टरपंथियों ने बाबर की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी, उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था। मुस्लिम कट्टरपंथ की ऐसी ही खौफनाक तस्वीर अब यूपी के मुरादाबाद में सामने आई है। नवसंवत्सर पर निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथसंचलन में फूल बरसाने वाले डॉक्टर डॉ. मोहम्मद निजाम भारती का कत्ल करने पर कट्टरपंथियों ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की धमकी से दहशत में आए डॉ. मोहम्मद निजाम भारती यूनानी चिकित्सक हैं और मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। बीस साल से वह मुरादाबाद में मेनाठेर क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी में परिवार के साथ निवास कर रहे हैं और घर के पास ही अपना क्लीनिक चलाते हैं। मुस्लिम बहुल गांव में रहने वाले डॉ. निजाम भारती का राष्ट्रभावी होना कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है। यही वजह है कि वे उनके दुश्मन बन गए हैं। डॉ. निजाम ने नवसंवत्सर के मौके पर संघ के पथ संचलन पर जमकर फूल बरसाए तो उनके खिलाफ नाराजगी और बढ़ गई। उन्हें मस्जिद में जाने से रोकने और गांव से बाहर निकालने के पर्चे बंटवा दिए गए। यहां तक कि उनके कत्ल करने वाले को एक लाख रुपये के इनाम का भी कट्टरपंथियों ने कर दिया है। आतंकित डॉ. निजाम भारती ने मदद के लिए पुलिस में दस्तक दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर्चा बांटने वाले गांव के हाफिज इमरान वारसी के खिलाफ मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आरोपी हाफिज इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Leave a Comment