अनुरोध भारद्वाज
यूपी में चुनाव निपट चुके हैं और प्रचंड बहुमत की योगी-2 सरकार राज्य में विकास और खुशहाली के लिए तेजी से काम भी शुरू कर चुकी है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अब भी उन्माद की भाषा बोलते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली का है, जहां के सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने एक बार फिर जहरीली भाषा का इस्तेमाल किया है। समाजवादी विधायक ने खुले मंच से सीएम योगी का जिक्र करते हुआ उनकी अगर आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं गोली निकलेगी।
https://twitter.com/bareillypolice/status/1510489497326465028?t=4SttyQPZdS3DIljCeKkIuQ&s=19
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से भाजपाई गुस्से में नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहजिल इस्लाम चौथी बार विधायक बने हैं और बसपा सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। पहले बसपा फिर मौलाना तौकीर रजा की आईएमसी और फिर अब सपा से विधायक शहजिल पिता इस्लाम साबिर और दादा अशफाक अहमद भी बरेली से एमएलए रह चुके हैं। विधायक शहजिल इस्लाम इस तरह के विवादित बयान वह पहले भी देते नजर आए हैं। विधानसभा चुनाव में उनका एक ऑडियो वायरल भी हुआ था, जिसमें वह भाजपा समर्थक से फोन पर गाली-गलौजी और धमकी देते सुने गए थे।
अबकी बार विधायक होने के बाद शहजिल की भाषा और भी बिगड़ी नजर आ रही है। बरेली में एक सपा नेता के आयोजित कार्यक्रम में वह खुलेआम गोली और बंदूक की भाषा बोलते नजर आए हैं। पार्टी के कई नेताओं की मौजूदगी में भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर आग उगली। ये भी कहा कि अगर उनकी जुबान से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक से गोली निकलेगी। कार्यक्रम में बहेड़ी से सपा विधायक अताउर रहमान के साथ सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना समेत कई नेता मौजूद थे। विधायक के धमकी भरे बयान पर समाजवादी नेता तालियां बजाते नजर आए।
भाजपा ने उठाई विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का धमकी भरा बयान सामने आने के बाद बरेली के भाजपाई गुस्से में हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र गंगवार ने कहा है कि इस तरह के बयान से एक बार फिर यह बात साबित हो गई है कि सपा के नेता-विधायक गोली और बंदूक की भाषा के अलावा कुछ और नहीं जानते। पहले की सपा सरकार में होने वाली गुंडई पूरे राज्य ने देखी है। हमारी मांग है कि अमर्यादित बयान को लेकर बरेली प्रशासन सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करे।
टिप्पणियाँ