उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मठों, मन्दिरों, धर्मशालाओं एवं धर्मार्थ से जुड़ी संस्थाओं से नगर निगम द्वारा कमर्शियल दर से गृह कर व जल कर के स्थान पर केवल टोकन मनी के रूप में सहयोग लिए जाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग इस सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन के लिए पत्रावली प्रस्तुत करे।
उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। रामनवमी के बाद भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे भारत से आएंगे। इसके दृष्टिगत अयोध्या में ऐसी व्यवस्था सृजित की जाए कि श्रद्धालुओं को प्रवेश करते ही उन्हें पूरा वातावरण राममय लगे, जिससे सभी श्रद्धालु अपने गृह जनपद एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। अयोध्या परिक्षेत्र में सुरक्षा का बेहतर मॉडल बनाकर स्थायी रूप से लागू किया जाए। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से आच्छादित किया जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व चल रही विकास योजनाएं यदि लम्बित हों तो उसे तत्काल शुरू कराया जाए, जिन योजनाओं की डीपीआर न बनी हो, जल्द ही उसकी डीपीआर बनाकर भेजी जाए। पत्रावली यदि किसी भी स्तर पर लंबित हो तो तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी विकास परियोजनाओं का कार्य तेजी से शुरू कराकर निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए। अयोध्या की सड़कों को रामनवमी मेले से पूर्व ठीक किया जाए।
टिप्पणियाँ