से शुरू हुआ हिजाब और स्कूलों में ड्रेसकोड का विवाद अब देश की राजधानी दिल्ली पहुंचता नजर आ रहा है। दिल्ली की तीन नगर निगमों में से एक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नया आदेश जारी किया है। SDMC की शिक्षा समिति की अध्यक्ष और द्वारका के वार्ड 36S से भाजपा की निगम पार्षद नितिका शर्मा ने ये आदेश जारी किया है। इस नए आदेश में कहा गया है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से जुड़े किसी भी स्कूल में ड्रेस कोड का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। निगम की सभी स्कूलों में सामान ड्रेस कोड का पालन किया जाना चाहिए।
नितिका शर्मा ने जारी किए गए पत्र में लिखा की दक्षिणी दिल्ली के अंतर्गत चल रहे सभी स्कूलों में स्कूल यूनिफॉर्म निर्धारित की गई है जिसमें बच्चे बहुत सुंदर लगते हैं। समय समय पर इन ड्रेस के रंगों में भी परिवर्तन किया जाता है ताकि बच्चों में अमीरी और गरीबी का हीन भावना पैदा न हो। लेकिन कुछ माता-पिता अपने बच्चों को धार्मिक वस्त्र पहना कर स्कूल भेज रहे हैं जो बच्चों के लिए असमानता की भावना पैदा करेगा जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं है इससे बच्चों के मन में असमानता का मानसिकता उत्पन्न होगी।
इसके साथ ही सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चे केवल किसी प्रत्योगिता या कार्यक्रम के दिन ही अपने जरुरत के अनुसार ड्रेस कोड में आ सकते है साधारण दिनों में उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना होगा।
Official Mail - ambuj.panchjanya@bpdl.in
अम्बुज भारद्वाज पाञ्चजन्य में सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं। अम्बुज कई मुद्दों पर पाञ्चजन्य के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म विशेष रुचि के क्षेत्र हैं। उनके कई ग्राउंड रिपोर्टिंग और फेक न्यूज़ को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स को देशभर में सराहा गया।
टिप्पणियाँ