मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट की फैक्ट्री को एमडीए ने सील कर दिया है। प्राधिकरण ने मीट फैक्ट्री को बिना अनुमति के चलाने के आरोप में यह कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री की इस फैक्ट्री में मिले मीट के संबंध में जांच की जा रही है।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री तीन तरह की जमीन पर काबिज है। हापुड़ रोड स्थित शाकरपुर में स्थित फैक्ट्री 13 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी है। इस भूमि में 10 हेक्टयेर भूमि सार्वजनिक सुविधाओं वाली सरकारी भूमि, एक हेक्टेयर में ग्रीन बेल्ट और 0.234 हेक्टेयर भूमि रोड वाइडनिंग की है। इस भूमि में से सिर्फ 0.130 हेक्टेयर भूमि ही औद्योगिक प्रयोग के लिए है। इसी मामले में कई बार हाजी याकूब कुरैशी को नोटिस भी दिया गया, लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सील कर दिया गया।
जानकारी जे मुताबिक करीब 2450 क्विंटल मीट की जांच की जा रही है। यह मीट किन-किन पशुओं का है? इस बारे में जांच की जा रही है। एमडीए, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में जब्त पैक्ड मीट की कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जा रही है। मीट को पैक करने और क्रय-विक्रय सम्बंधित दस्तावेज भी फैक्ट्री प्रबंधक नहीं दिखा पाए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक अभी 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एमडीए ने अपनी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा मीट की जांच चल रही है और याकूब अंसारी के पक्ष को भी सुना जा रहा है। यदि इसमें कुछ भी गलत निकलता है तो पुलिस भी एफआईआर दर्ज करेगी और सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
टिप्पणियाँ