1- 12 रोहिंग्या गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के गूल इलाके में रोहिंग्या शरणार्थियों ने अब इस्लाम का प्रचार करने की खबरें आ रही हैं। शुक्रवार को पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जिला रामबन के गूल इलाके से तब्लीगी जमात के साथ इस्लाम का प्रचार करते 12 रोहिंग्या शरणार्थियों (मुस्लिमों) को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को हल्के में नहीं ले रही हैं और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
2- पीएम मोदी से मिलेंगे नेपाल के पीएम
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार से तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। देउबा आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।, जहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत होगी। दरअसल पीएम मोदी के बुलावे पर नेपाल के पीएम देउबा अपनी पत्नी डॉ. आरजू देउबा और एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल मंडल के साथ भारत यात्रा पर आए हैं।
3- असामाजिक तत्वों ने खंडित की शिव मंदिर में मूर्तियां
जयपुर में आमेर थाना इलाके में एक मंदिर में मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आमेर के मेहंदी का बास में नाकु बावड़ी स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्तियां खंडित कर दी। मूर्तियां टूटी मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आमेर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। इलाके में रहने वाले लोगों में रोष व्याप्त है और जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
4- क्लास रूम में नमाज पढ़ने वाली छात्रा ने मांगी माफी
मध्यप्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्लास रूम में नमाज पढ़ने वाली छात्रा ने माफी मांग ली है। उसने जांच कमेटी को लिखित में माफीनामा दिया है, जिसमें उसने कहा कि भविष्य में वह इस तरह की धार्मिक गतिविधि विश्वविद्यालय परिसर में नहीं करेगी। उसने कहा कि मैंने अनभिज्ञता के कारण क्लासरूम में नमाज पढ़ी थी। इस मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले पिछले 24 घंटों में 1,260 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,404 लोग डिस्चार्ज हुए और 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है। इनमें से 4,24,92,326 ठीक हो गए हैं और 5,21,264 लोगों की मौत हो गई है। अभी 13,445 केस एक्टिव हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,84,52,44,856 पहुंच गया है।
6- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत
अप्रैल के पहले दिन राहत देने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इन दोनों जिंस की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये हो गई है, जबकि डीजल सुबह 6 बजे से 93.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
7- आईपीएल-2022 : केकेआर की दूसरी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग के शुक्रवार को आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने लिविंग्सटन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
8- सियासी संकट में घिरे इमरान ने बताया जान को खतरा
पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपनी जान काे खतरा बताया है। उन्होंने सेना की ओर से मिले तीन वैकल्पिक सुझावों की भी चर्चा की है। शुक्रवार को इमरान खान ने कहा कि उन्हें इस बात की पक्की सूचना मिली है कि उनकी जान को खतरा है। लेकिन वे डरे हुए नहीं हैं और स्वतंत्र तथा लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। एक साक्षात्कार में इमरान ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उनको तीन विकल्प दिए हैं, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान, समय से पहले चुनाव या फिर प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र। इमरान ने कहा कि मैंने बताया कि समय से पहले चुनाव सबसे अच्छा विकल्प होगा।
9- श्रीलंका में आपातकाल लागू
श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक हालात के बीच हिंसक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। शुक्रवार देर रात राजपक्षे की घोषणा के बाद देशभर में आज से ही आपातकाल लागू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के पास चरमपंथी समूह के हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
10- यूक्रेन का रूस पर पलटवार, ईंधन डिपो पर किया हवाई हमला
रूस के हमले के 37वें दिन के बाद पहली बार यूक्रेन ने पलटवार करते हुए रूस के बेलग्राद के ईंंधन डिपो पर हवाई हमला कर दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत अभी जारी है। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने रूसी शहर बेलग्राद में एक ईंधन डिपो पर हवाई हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने यूक्रेन की कार्रवाई को शांति वार्ता के लिए प्रतिकूल करार दिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन ने वीडियो लिंक के जरिए एक बार फिर बातचीत शुरू हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ