1- दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के तरनवाली चौकी क्षेत्र में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने के कारण 9 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। पुंछ के डीसी इंदरजीत ने बताया कि तरनवाली चौकी इलाके से जा रही एक टाटा सूमो अचानक चालक के काबू से बाहर हो गई और सड़क से फिसल पास की गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गया और मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उप जिला अस्पताल सुरनकोट में इलाज के लिए ले जाया गया, जिसके बाद सभी को विशेष उपचार के लिए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया है।
2- ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी परिवहन सेवा
मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार परिवहन सेवा की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीण परिवहन नीति के तहत रूरल ट्रांसपोर्ट क्रेडिट मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है।
3- अखिल भारतीय कोटा मॉप-अप राउंड काउंसलिंग को SC ने किया रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी 2021-2022 प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा मॉप-अप राउंड काउंसलिंग को रद्द कर दिया है, ताकि मॉप-अप राउंड में 146 सीटों को जोड़ने से उत्पन्न होने वाली विसंगतियों को दूर किया जा सके। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने 146 सीटों के लिए एक विशेष दौर की काउंसलिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने उन छात्रों को 146 सीटों के लिए इस दौर में भाग लेने की अनुमति दी है, जो राउंड 2 में एआईक्यू या स्टेट कोटा में शामिल हुए हैं।
4- पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों से बात करेंगे। छात्रों के साथ यह चर्चा सुबह 11 बजे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगी, जहां पीएम मोदी विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर बताते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार छात्र और शिक्षक पीएम के सामने मौजूद रहेंगे, जबकि लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन जुड़ेंगे।
5- धार्मिक स्थल में चल रहा था अवैध कटान, 5 गिरफ्तार
यूपी के मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत भोजपुर के एक मोहल्ले में एक विशेष धर्म के एक धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से भैंसों का कटान कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर भोजपुर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कटान करने वाले उपकरण, चार मृतक पशु और तीन जीवित पशुओं को बरामद कर लिया है।
6- ड्रग्स समेत तस्कर अब्दुल, शरीफ और मुनमुन गिरफ्तार
असम के ग्वालपाड़ा जिला के लखीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के फलीमारी इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित ड्रग्स समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स की तस्करी के आरोप में अब्दुल रहमान को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया। रहमान के पास प्लास्टिक के पास से पांच छोटे-छोटे कंटेनर में भर कर रखा हेरोइन बरामद किया गया। रहमान हेरोइन को शरीफ उल मुस्तफा अहमद और मुनमुन को बेचने के लिए आया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
7- देश में कोरोना का हालात
देश में कोरोना महामारी से फिलहाल राहत जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1,335 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1918 लोग ठीक हुए हैं और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 13,672 एक्टिव केस हैं।
8- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा
एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज जारी हो गए हैं। इस बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया है। यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं है, इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर पहले 2003 रुपये में रीफिल हो रहा था, लेकिन आज से इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
9- असम, नगालैंड और मणिपुर के कई इलाकों से आफ्स्पा हटाने का फैसला
केंद्र सरकार ने असम, नगालैंड और मणिपुर के पहले अशांत रहे कई इलाकों को अब शांत मानते हुए वहां से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट (आफ्स्पा) हटाने का फैसला किया है। सरकार का यह फैसला आज प्रभावी होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, लगातार प्रयास, तेज विकास और कई समझौतों से शांति कायम करने में सफलता मिली है।
10- आज फिर होगी रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता
रूस-यूक्रेन में 37वें दिन भी युद्ध जारी है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच आज एक बार फिर वार्ता होने वाली है। यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख डेविड एराखामिया के अनुसार वार्ता वीडियो कांफ्रेस के जरिए होगी। बताते चलें कि दोनों देशों के बीच अब तक कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला है।
टिप्पणियाँ