प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों से बात करेंगे। छात्रों के साथ यह चर्चा सुबह 11 बजे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगी, जहां पीएम मोदी विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर बताते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार छात्र और शिक्षक पीएम के सामने मौजूद रहेंगे, जबकि लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन जुड़ेंगे।
करीब 15 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जानकारी के अनुसार करीब 15 लाख छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कार्यक्रम का देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश दे दिया है। बता दें कि पीएम मोदी हर साल परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते हैं। यह परीक्षा पे चर्चा का यह पांचवां संस्करण है।
टिप्पणियाँ