बीरभूम हिंसा के बाद से पश्चिम बंगाल में कानून—व्यवस्था को लेकर विपक्ष ममता सरकार पर लगातार हमलावर है। आए दिन राज्य में कोई न कोई ऐसी घटना घटती रहती है, जिससे राज्य की कानून—व्यवस्था पर सवाल उठते ही रहते हैं। इसी कड़ी में मालदा में हथियारों की फैक्ट्री मिली है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस को मालदा के चंचल थाना क्षेत्र के देबीगंज गांव में आग्नेयास्त्र और गोला बारूद बनाने की फैक्ट्री का पता चला है। पुलिस ने 38 कारतूस और विभिन्न हथियार और गोला बारूद बनाने के उपकरण बरामद किए। चंचल पुलिस संतोष करमाकर नाम के एक शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना में और कौन शामिल है।
टिप्पणियाँ