पश्चिम बंगाल में टीएमसी की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले विधान सभा में भाजपा विधायकों से हाथापाई करने के बाद अब टीएमसी विधायक ने भाजपा समर्थकों को खुली धमकी दी है कि वह वोट न देने जाएं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं द्वारा विधान सभा में खुले तौर पर भाजपा विधायकों से की गई हाथापाई का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि टीएमसी के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विवादित बयान देते हुए भाजपा समर्थकों को खुले रूप से धमकी दी है। वायरल हुए वीडियो में वह कट्टर भाजपा समर्थकों को घर में रहने और वोट नहीं करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। यह बात उन्होंने लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कही है।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ को बंगाली में यह कहते हुए सुना जा सकता है—जो बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं, उन्हें डाराएं और धमकाएं। उन्हें यह बताएं कि यदि वे लोग वोट देने नहीं जाएंगे तो हम समझेंगे कि वे हमारे समर्थन में हैं। ऐसे में अच्छा होगा अपना व्यवसाय करें और अपनी नौकरी जारी रखें। हम आपके साथ हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इसकी तीखी आलोचना की है। आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी का कहना है कि टीएमसी विधायक यह समझ गए हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है। उन्होंने इस तरह से धमकी दी है, यह नहीं दी होती तो अच्छा होता।
टिप्पणियाँ