हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद बसपा विधायक की सभा विवादों में घिर गई। सभा मे मेहद्दीन नाम के युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसका वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
हरिद्वार के एसपी (देहात) प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि मंगलौर के बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी ने चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद सभा आयोजित की थी, जिसमें मंच से उनके समर्थक मेहद्दीन ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर विहिप के विभाग मंत्री शिव प्रसाद त्यागी की तरफ से 22 मार्च को एक एफआईआर दी गयी थी, जिस पर जांच की गई। जांच में उनका आरोप सही पाया गया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एसपी डोभाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि पुलिस को पहले दिन ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वो मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा कि बसपा नेताओं द्वारा पुलिस पर दबाव डाल कर आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।
टिप्पणियाँ