कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो रहा है। एक से तीन अप्रैल तक होने वाले इस फेस्टिवल में देश के कई नामी लेखक, कवि और फिल्मी दुनिया के लोग भागीदारी करने वाले हैं।
सह आयोजक रणधीर अरोरा ने बताया कि ये देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण है और इसमें आरती पुनवानी,अंजना बासु, ऋचा द्विवेदी, शिव कुणाल वर्मा, डॉ कृष्ण अवतार, अंकित गुप्ता, गीता श्री, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, आदि लेखकों के सत्र रखे गए हैं। पद्मश्री रस्किन बांड, मालनी अवस्थी, प्रसून जोशी, सोनू निगम की भी मौजूदगी आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि इम्तियाज अली की किताब "जीना अभी बाकी है' का विमोचन भी किया जाएगा।
कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी देहरादून के प्रबुद्ध नागरिकों से रूबरू होंगी। कार्यक्रम के संयोजक समरान्त विरमानी ने बताया कि पूर्व में लिटरेचर फेस्ट में देश के नामी लेखक, कवि शिरकत कर चुके हैं। इस बार भी देहरादून के नागरिकों को समान विचारों वाले लेखकों के साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा। खास तौर पर युवाओं में किताबों की आदत बने इस ओर यह एक जागरुक पहल है।
टिप्पणियाँ