गोवा में पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत सीएम बने थे।
इस दौरान भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक और नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटें जीती हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। भाजपा ने एमजीपी के 2 और 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद सावंत को सीएम और अन्य विधायकों को मंत्री पद का शपथ लेने पर बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट किया, प्रमोद सावंत और अन्य सभी नेता को शुभकामनाएं, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि ये पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
टिप्पणियाँ