राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में एक 15 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विधायक के बेटे समेत पांच युवकों पर मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विधायक के बेटे और उसके दोस्तों ने होटल में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर साढ़े 15 लाख रुपये व जेवरात हड़प लिए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
महुवा डिप्टी एसपी ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना फरवरी 2021 की बताई जा रही है और पीड़िता 10वीं क्लास में पढ़ती है। फेसबुक पर उसकी पहचान थूमड़ा (अलवर) निवासी विवेक शर्मा से हुई। इसके बाद विवेक शर्मा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे दीपक और नेतराम समेत दो अन्य युवकों ने नशे की गोली खिलाकर उसके साथ मंडावर थाना क्षेत्र के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान मुख्य आरोपी विवेक ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। इसके बाद विवेक ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर उससे कई बार दुष्कर्म किया। विवेक ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की भी डिमांड की।
नाबालिग ने डरकर मां के गहने व 15 लाख 40 हजार रुपये आरोपित को दे दिए। वहीं जब रुपये और जेवरात घर से गायब मिले तो थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो जांच विवेक तक पहुंची। विवेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि नाबालिग ने उसे ही रुपये लाकर दिए थे। इसके बाद 24 मार्च को पीड़िता ने अपनी मां को सारा घटनाक्रम बताया। इस पर परिजन मंडावर (दौसा) थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। इस मामले के पुलिस ने विधायक के बेटे समेत पांच युवक को आरोपित बनाया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल चल रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ