भगवान केदारनाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग से बर्फ हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। 6 मई को बाबा केदार के द्वार खुलने हैं उससे पहले केदारघाटी के पैदल मार्ग को हर साल दुरुस्त किया जाता है।
बाबा केदारनाथ में इस समय सात से आठ फुट तक बर्फ जमी हुई है, मंदिर द्वार तक जाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा चार फुट चौड़ा पैदल रास्ता तैयार कर लिया गया है। केदारघाटी में गर्मी का तापमान बढ़ते ही बनाये गए रास्ते से बर्फ पिघलकर मंदाकिनी में जल का रूप लेती हुई नीचे की तरफ आती है।

पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ एसडीआरएफ के जवान भी बर्फ को हटाने के काम पर लगे दिखाई दे रहे हैं। पहले चरण में हाथों से बेलचे के सहारे रास्ता साफ किया गया है जोकि चार फुट चौड़ा बन चुका है। अब आगे यहां मशीनों से रास्ता और चौड़ा किया जाएगा। केदार नाथ के हेलीपैड से भी बर्फ हटाने का काम तेज किया जारहा है यहां जेसीबी मशीनों के जरिये बर्फ हटाई जारही है।

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरी-केदार और अन्य मंदिरों में बर्फ हटाने का काम चल रहा है। हम चाहते हैं कि इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं।
टिप्पणियाँ