मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लव जिहाद के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून बनने के बाद तेजी से पीड़िता सामने आकर केस दर्ज करा रही हैं। ऐसे मामलों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामले आने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य सरकार इससे जुड़ा विधेयक लेकर आई है, तब से लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है। पुलिस में 60 से 70 के बीच ऐसे मामले दर्ज हुए हैं। गिरफ्तारी के लिए मुस्तैदी बढ़ी दी गई है। प्रदेश सरकार लव जिहाद के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी और किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही इंदौर के बेटमा इलाके में उमेद खान नामक युवक ने खुद को राहुल बताकर नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद लड़की पर शादी करने के लिए कन्वर्जन का दबाव बनाने लगा। मना करने पर लड़की के साथ आरोपी मारपीट करने लगा। सच्चाई पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिवनी जिले में आरोपी अल्ताफ ने नाम अपना बदलकर एक हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे अपने साथ भगा ले गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में युवती को अगवा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने युवती को मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऐसा ही एक केस खंडवा जिले में आया है, जहां मुस्लिम शख्स ने अपना नाम बदल कर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक उनका यौन शोषण किया। कन्वर्जन का दबाव डालने पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ