जम्मू—कश्मीर स्थित श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च आपरेशन चलाया। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी शहर के जूनीमार इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जहां एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ, वहीं एक आतंकी को भी चोटें आई, लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
बौखलाए आतंकी कर रहे हमले
घाटी में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। ऐसे में आतंकी और उनके आका बौखलाए हुए हैं। अपनी खीज उतारने के लिए वह नई—नई साजिशों को अंजाम दे रहे हैं। इसी वजह से घाटी में आतंकियों की नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है।
टिप्पणियाँ