1- इंदौर में लव जिहाद का मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां बेटमा इलाके में उमेद खान नामक युवक ने खुद को राहुल बताकर नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद लड़की पर शादी करने के लिए कन्वर्जन का दबाव बनाने लगा। मना करने पर लड़की के साथ आरोपी मारपीट करने लगा। सच्चाई पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2- लोगों को आतंकियों से मिलवाता था अब्दुल करीम, गिरफ्तार
एटीएस ने मध्यप्रदेश के विदिशा के नटेरन से अब्दुल करीम नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल करीम यहां आतंकियों की लोगों से मिलवाने में मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि अब्दुल करीम के जरिए आतंकवादी एमपी में स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछाने में लगे हुए थे। भोपाल से पकड़े गए आतंकियों की भी अब्दुल करीम ने मदद की थी। अब एटीएस इसकी जांच कर रही है कि अब्दुल करीम ने कितनो लोगों को आतंकियों को मिलाया और उनका ब्रेनवॉश किया गया है।
3- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड के 1,938 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई है। इस अवधि में कोरोना के 2,531 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल अब एक्टिव केस घटकर 22,427 हो गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना से अब तक कुल 4,24,75,588 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,16,672 लोगों की जान जा चुकी है।
4- पहले दिन साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों ने लगवाया टीका
मध्य प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हुआ और पहले दिन यहां साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसीलिए वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार सफलता के नये आयाम रच रहा है।
5- शुऐव और वसीम नामक दो बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार की देर रात में छोटी नहर पुलिया बैराज करावनी पर एक मुठभेड़ के बाद दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपितों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के नाम शुऐव और वसीम है। इनका अपराधिक इतिहास है। दोनों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
6- पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर
यूक्रेन-रूस संकट के बीच कच्चा तेल उछलकर 121 डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 91.42 रुपये लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपये लीटर और डीजल 92.95 रुपये लीटर बिक रहा है।
7- बीरभूम नरसंहार पर हाईकोर्ट ने 24 घंटे में बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मंगलवार को हुए नरसंहार पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने घटनास्थल पर साक्ष्य की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। कोर्ट के अगले आदेश तक सीसीटीवी की रिकार्डिंग बंद नहीं की जानी चाहिए। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार दोपहर दो बजे के लिए निर्धारित की गई है।
8- अपराधियों को सजा दिलाने में केन्द्र देगा पूरा समर्थन : पीएम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को राज्य सरकार जरूर सजा दिलवाएगी। अपराधियों को सजा दिलवाने में केन्द्र की राज्य सरकार को पूरा समर्थन देने का भी आश्वासन दिया। बीरभूम जिले में अग्निकांड में महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हुई है।
9- इमरान सरकार का तीन और दलों ने छोड़ा साथ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। जबकि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में 25 मार्च को मतदान होना है। वहीं, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी गठबंधन के तीन सहयोगी दलों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद व बलूचिस्तान आवाम पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन इमरान को झटका देने का इशारा किया है। तीनों दलों के पास 17 सांसद हैं।
10- परमाणु या केमिकल हमले से निपटने के लिए यूक्रेन की मदद करेगा नाटो
रूस-यूक्रेन युद्ध में अब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की अटकलों से चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में नार्थ अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने यूक्रेन को भरोसा दिलाया है कि यदि रूस की ओर से कैमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल अथवा न्यूक्लीयर हमला होता है तो वह जवाबी कार्रवाई में पीछे नहीं हटेगा और ऐसे हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन की हरसंभव मदद करेगा।
टिप्पणियाँ