उत्तर प्रदेश में बुलडोजर ने अपना काम शुरू कर दिया है। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत चार गांवों की सरकारी जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। इन भूखंडों को चिन्हित करके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया।
जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी, मोहनलालगंज ने चार गांवों में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए इन भूखंडों का मूल्य लगभग सात करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अवैध कब्जा करके इन भूखंडों पर प्लाटिंग कर दी गई थी। इसके साथ ही उक्त भूमि पर अवैध निर्माण भी करा दिया गया था। गोसाईगंज के सलेमपुर में पांच बीघा जमीन खाली करवाई गई। इसी प्रकार सिठौली कला में कुछ लोगों के कब्जे से एक बीघा से अधिक जमीन को खाली करवाया गया। मोहारीकला गांव में अवैध प्लाटिंग करके सरकारी भूखंडों पर बकायदे कार्यालय भी बना दिया गया था। तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चला कर उसे ढहा दिया।
टिप्पणियाँ