झारखंड के पाकुड़ में महेशपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है। मामला नाबालिग के पिता ने सोमवार की शाम मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के मुताबिक उनकी नाबालिग बेटी को थाना क्षेत्र के कागजपुर गांव का आस मोहम्मद शेख ट्यूशन पढ़ाता था। गत 16 मार्च की रात घर के सभी लोग सो रहे थे कि कोई एक बजे मेरी छोटी बेटी जो अपनी बड़ी बहन के साथ ही सोई थी ने आकर उसके गायब होने की जानकारी दी। हमने रात से ही उसे ढूंढना शुरू कर दिया।
इसी दौरान सोमवार को जानकारी मिली कि मेरी नाबालिग बेटी को उसे ट्यूशन पढ़ाने वाला आस मोहम्मद शेख अपने पिता मोहम्मद अली तथा भाई मोनी शेख के सहयोग से भगा ले गया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि लड़की के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ