गुरुग्राम पुलिस ने शहर में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग दिन में कबाड़ी का काम कर बंद मकानों, दुकानों व फैक्ट्रियों की रेकी करते थे और रात के समय चोरी करते थे।
सोमवार को पुलिस उपायुक्त अपराध राजीव देशवाल ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-31 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कई वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने जावीर अली निवासी असाधनगर जिला बरेली, सत्तार अली निवासी धौलपुर जिला रामपुर, मंसूर निवासी रुतिया जिला बरेली, मोहम्मद फिरोज अब्दुल निवासी जफरपुर जिला बरेली, दिनेश निवासी औरंगाबाद निवासी बरेली, फरमान निवासी रुतिया जिला बरेली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फरमान एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। बाकी अन्य आरोपित फेरी लगाकर कबाड़ी का काम करते हैं।
टिप्पणियाँ