कुशीनगर जनपद में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गए तीन युवकों पर चाकू से हमला किया गया. एक युवक के गर्दन की नस कट गई. उसे गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. ये तीनों युवक कुशीनगर के फाजिलनगर इलाके में फिल्म देखने गए थे. ये लोग इंटरवल के दौरान बाहर निकले थे. इसी दौरान वहां के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जैनुद्दीन उर्फ़ गोगा से फिल्म को लेकर बहस हो गई. आरोप है कि जैनुद्दीन ने अपने कुछ साथियों के साथ चाकू से हमला कर दिया जिसमे तीनों युवक घायल हो गए.
उल्लेखनीय है कि विगत 18 मार्च को दो भाई किशन जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल और उनका मित्र सचिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गए थे. फिल्म का जब इंटरवल हुआ तब ये तीनों लोग सिनेमा हाल के बाहर निकले. उसी समय वहां पर जैनुद्दीन एवं अन्य युवक फिल्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे. इस पर प्रियांशु एवं उसके साथियों ने उन लोगों को ऐसा करने से मना किया. इसके बाद जैनुद्दीन झगड़े पर अमादा हो गया.
जब प्रियांशु एवं उसके साथी सिनेमा हाल के अन्दर जाने लगे तब जैनुद्दीन ने मोबाइल फ़ोन से फोटो खींचना शुरू कर दिया. प्रियांशु ने जब जब पूछा कि फोटो क्यों खींच रहे हो ? तब उन लोगों ने हमला कर दिया. हमले में में प्रियांशु की गर्दन की नस कट गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मैनुद्दीन , जैनुद्दीन उर्फ गोगा, राजा खरवार और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है. आईपीसी की धारा 307 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जैनुद्दीन उर्फ गोगा हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
टिप्पणियाँ